रेणुका जू में आया नया मेहमान , भालुओं के बाड़े में शावक ने लिया जन्म
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 28-05-2020
लॉकडाउन के बीच मिनी जू रेणुका में एक नए मेहमान के आने से खुशी का माहौल है। जू में पल रही एक मादा भालू ने बुधवार को एक नर शावक को जन्म दिया। नए सदस्य के आने से जू में पलने वाले भालुओं की संख्या बढ़कर फिर से चार हो गई है। जिनमें दो नर व दो मादा भालू शामिल हैं।
करीब दो वर्ष पूर्व ही रामू नामक एक नर भालू ने यहां दम तोड़ दिया था। इससे यहां भालुओं की संख्या घटकर तीन रह गई थी। उल्लेखनीय है कि मिनी जू रेणुका में लंबे अंतराल के बाद जानवरों की वंश वृद्धि के चलते वन्य प्राणी विभाग ने राहत की सांस ली है।
15 वर्षीय बबली नामक मादा भालू बीते 18 दिनों से ही बाड़े में स्थापित कृत्रिम गुफा में अपना डेरा जमाए हुए थी। विभाग के कर्मचारी ने सोचा कि वह गर्मी के चलते आराम कर रही है। बुधवार को भोजन परोसने के लिए उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो मादा भालू अपने एक शावक को भी साथ ले आई।
पालमपुर की प्रयोगशाला में लिखी गई सियासी पटकथा , बिंदल के इस्तीफे के पीछे शांता का पत्र बम तो नहीं
इससे कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना न रहा। कर्मचारियों ने शीघ्र ही दोनों को उपचार कक्ष में बंद कर दिया। जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं।
दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 2005 में बबली नामक इस मादा भालू का जन्म भी रेणुका के इसी बाडे़ में हुआ था। यंगवार्ता को वन्य प्राणी विहार रेणुका के आरओ देवेंद्र सिंह ने भालू के एक शावक का जन्म होने की पुष्टि की है। नए शावक का जल्द ही नामकरण किया जाएगा।