वनरक्षक भर्ती में ओबीसी को करें शामिल एनएसयूआई ने वन अरण्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

वनरक्षक भर्ती में ओबीसी को करें शामिल एनएसयूआई ने वन अरण्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-07-2021

युवा कोंग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग में हो रही भर्ती को लेकर आज वन वृत अरण्यपाल नाहन को ज्ञापन सौंपा। अरण्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि हाल ही में वन विभाग द्वारा रिक्त पड़े पदों की भर्ती करवाई जा रही है जिसमे वन वृत नाहन के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभियर्थियों के लिए कोई भी रिक्त पद नही है और पिछले महीने वन विभाग द्वारा निकली गयी नोटिफिकेशन जिसमे वन वृत नाहन के लिए 20 पद दिए गए थे।

लेकिन विभाग द्वारा एक ओर नई नोटिफिकेशन निकाली गई है जिसमे 7 पदों को कम करके कुल पद 13 किये गए है। जिस प्रकार से विभाग द्वारा इन रिक्त पदों को कम किया गया है ऐसे में बड़ा गड़बड़झाला नजर आ रहा है। वन विभाग व सरकार पर आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए है कि सरकार व प्रशाशन जबाब दे कि जो पद कम किये गए है आखिर वो गए कहाँ ओर सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभियर्थियों कर साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अरण्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है वह वृत नाहन में सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभियर्थियों के लिए पदों की नियुक्ति की जाएं। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जालटा, जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर , जिला महासचिव रविन्द्र तोमर  , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा, सुमित, अंकुर चौहान, विक्रम, सुशांत, तनुज ,आदित्य और जगदीश आदि मौजूद रहे।