शिक्षक दिवस पर हिमाचल में 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार जानिए....... 

शिक्षक दिवस पर हिमाचल में 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार जानिए....... 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-09-2021
 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणियों के 17 शिक्षकों को  इसके लिए चुना है। 14 शिक्षकों का चयन किए गए आवेदनों में से किया है।
 
इसके लिए चयन कमेटी का गठन किया गया था। तीन शिक्षकों का चयन सरकार ने किया है। 5 सितंबर को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिक्षकों को यह पुरस्कार देंगे।
 
इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।रिकांगपिओ स्कूल प्रिंसिपल जिया लाल नेगी, रामपुर स्कूल के लेक्चरर प्रेम पाल दुल्टा,  शिमला के संजौली स्कूल के लेक्चरर अजय कुमार वशिष्ठ, सोलन के बघेरी स्कूल के डीपीई सुमित सिंह, शिमला के अरहाल स्कूल के टीजीटी पंकज शर्मा, सिरमौर के गलांघाट स्कूल के टीजीटी विवेक कुमार कौशिक, सोलन के हरदेव, ऊना के बसाल स्कूल के सुभाष चंद, सोलन के बरोटीवाला स्कूल के पीईटी सुरेंद्र कुमार मेहता, मंडी के खदूना स्कूल के जेबीटी इंद्रेश कुमार, बिलासपुर के बालट का घाट के संजीव कुमार, हमीरपुर के बीर बघेरा स्कूल के सुरेश कुमार, लाहौल स्पीति के केलांग स्कूल के छिम्मे आंग्मो और कांगड़ा के टिहरी स्कूल के राजेंद्र कुमार का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
 
इसके अलावा कुल्लू के नग्गर स्कूल के लेक्चरर धर्म चंद, मंडी डडोह स्कूल टीजीटी कुंजन वर्मा और मंडी के थुनाग स्कूल के सीएचटी इंद्र सिंह ठाकुर का चयन सरकार ने किया है।