श्री रेणुका जी में सेल्फी प्वाइंट की शब्दावली पर बवाल , धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति

जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में विकास बोर्ड के द्वारा लगाया गया सेल्फी प्वाइंट विवादों में घर गया है

श्री रेणुका जी में सेल्फी प्वाइंट की शब्दावली पर बवाल , धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति
श्री रेणुका जी में सेल्फी प्वाइंट की शब्दावली पर बवाल , धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-02-2022
 
जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में विकास बोर्ड के द्वारा लगाया गया सेल्फी प्वाइंट विवादों में घर गया है। सेल्फी प्वाइंट की शब्दावली पर जहां धार्मिक संगठनों और हिन्दू जागरण मंच आदि संगठनों ने आपत्ति जताई है वहीं सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। 
 
धार्मिक संगठनों ,  हिन्दू जागरण मंच और लोगों का कहना है कि मां श्री रेणुका जी पवित्र धार्मिक स्थल और भगवान परशुराम की जन्मभूमि है। हर साल लाखों श्रद्धालु आस्था के चलते यहां पहुंचते हैं। धार्मिक स्थल का अधूरा नाम लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। हिंदू जागरण मंच ने श्री रेणुका जी में लगाए गए बोर्ड की शब्दावली पर एतराज जताया है। मंच के प्रदेश सचिव मानव शर्मा ने प्रशासन से अनुरोध है कि नाम के साथ ‘श्री’ व ‘जी’ शब्द का प्रयोग किया जाए।
 
हिंदू जागरण मंच ने कहा कि सौंदर्यीकरण करना अच्छी बात है लेकिन उसके साथ हमें अपनी आस्था को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि पवित्र स्थल के नाम के साथ श्री व जी प्रयोग किया जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
 
गौरतलब है कि हाल ही में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भी सेल्फी प्वाइंट लगाया गया था, जिसको भी अधूरी शब्दावली का प्रयोग किया गया था। स्थानीय लोगों के एतराज के बाद इसे दुरुस्त कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय नाहन से करीब 40 किलोमीटर दूर यह झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनती है।