संगड़ाह के अंतर्गत जंगल में लगी आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू 

सिरमौर उपमंडल के संगड़ाह के  राईचा के पदाधिकारी जयपाल, सुरेंद्र कुमार, सतपाल पूर्ण चंद, मोहन सिंह व अनिल सहित डेढ़ दर्जन के करीब युवाओं ने रविवार शाम करीब पांच बजे जंगल में लगी आग को पत्तियों अथवा हरी डालियों से बुझाने का कोशिश

संगड़ाह के अंतर्गत जंगल में लगी आग पर सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    17-05-2022

सिरमौर उपमंडल के संगड़ाह के  राईचा के पदाधिकारी जयपाल, सुरेंद्र कुमार, सतपाल पूर्ण चंद, मोहन सिंह व अनिल सहित डेढ़ दर्जन के करीब युवाओं ने रविवार शाम करीब पांच बजे जंगल में लगी आग को पत्तियों अथवा हरी डालियों से बुझाने का कोशिश शुरू की, मगर तेज हवाओं व खुद के जलने का जोखिम होने के चलते आसानी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

बावजूद इाकेउन्होंने हिम्मत नही हारी और आखिर रात करीब साढ़े 12 बजे आग बुझाकर ही घर लौटे। रविवार बाद लगी इस आग को बुझाने मे मदद के लिए पहले ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व वन विभाग से संपर्क किया, मगर कोई फायदा नही हुआ। 

मौके पर पंहुचे दो वनरक्षक जहां आग प्राइवेट जंगल मे लगने की बात कहकर लौट गए, वहीं पुलिस कर्मी 100 नंबर पर काल करने वाले युवक मंडल सलाहकार सुरेंद्र सिंह का बयान लेकर लौट गए।