यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 12-12-2021
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग जिला सिरमौर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग के कार्यक्रम अधिकारी गोपाल पोजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 27 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जिनमें 13 स्वयंसेवक एवं 14 स्वयंसेवी भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम अधिकारी गोपाल पोजटा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन के रिसोर्स पर्सन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता वाणिज्य रामभज शर्मा तथा कला स्नातक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ धर्मपाल शर्मा रहे।
सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दोनों रिसोर्स पर्सन राम भज शर्मा एवं धर्मपाल शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना कैप, बैज एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी गोपाल पोजटा ने बताया कि जिला समन्वयक एवं प्रवक्ता रामभज शर्मा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ सूचना का अधिकार 2005 के संदर्भ में अपने विचार साझा किए, जबकि धर्मपाल शर्मा ने व्यक्तित्व के विकास के बारे में अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता सुरेश सिंगटा एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी रीना डबराल मौजूद रहे।