सिंधु नदी में वैन गिरने से 17 की मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य

सिंधु नदी में वैन गिरने से 17 की मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य

न्यूज़ एजेंसी - इस्लामाबाद 08-06-2021

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक वैन के सिंधु नदी में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक यह हादसा सोमवार को पनीबा इलाके के पास उस वक्त हुआ, जब एक परिवार के 16 सदस्यों को लेकर जा रहे वैन के चालक ने तीखे मोड़ के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। निजी तौर पर वाहन किराए पर लेकर यह परिवार चिलास से रावलपिंडी जा रहा था। 

पुलिस के मुताबिक वाहन पर चालक समेत सभी 17 लोगों की मौत हो गई। अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला का शव नदी के किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों और बचाव अधिकारियों ने अन्य यात्रियों और वैन का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया। 

बचाव कर्मी वैन को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन उसके अंदर कोई यात्री या उसका शव नहीं पाया गया। राहत एवं बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। पिछली 31 मई को, उसी प्रांत में यार खून नदी में एक पुल की सुरक्षा रेलिंग से टकराने के बाद एक जीप के गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी।