सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर 17 तक कहां बंद रहेगा एसबीआई बैंक
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 08-05-2020
सामाजिक दूरी का सही से पालन न करवाना भारतीय स्टेट बैंक की जवाली शाखा को भारी पड़ा है। बार-बार सामाजिक दूरी की अनदेखी करने पर उपायुक्त कांगड़ा ने एसबीआई की जवाली शाखा को 17 मई तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि एसबीआई बैंक जवाली के बाहर बैंक उपभोक्ताओं की लंबी-लंबी लाइनों के चलते सामाजिक दूरी को मेंटेन नहीं करवाया गया।
लोगों ने इसकी शिकायत फोटो सहित उपायुक्त से कर दी, जिस पर उपायुक्त ने एसबीआई बैंक को 17 मई तक बंद करने के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा कि पहले भी बैंक प्रबंधन को सामाजिक दूरी का उपभोक्ताओं से पालने करवाने के बाद दो-तीन बार चेतावनी दी गई थी।
बावजूद बैंक प्रबंधन लोगों को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करवा पा रहा था। शुक्रवार को एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार संतराम नगर, नोडल अधिकारी करतार धीमान सहित ने बैंक में पहुंचे और शाखा को बंद करने के निर्देश दिए और साथ ही एसबीआई बैंक के एटीएम में रोजाना कैश डालने की भी हिदायत दी।
उन्होंने बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के पैसे लेनदेन के अन्य कोई कदम उठाएं, ताकि उपभोक्ता परेशान न हों।