सिरमौर प्रशासन ने जिला के दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितो की सुविधा के लिए बनाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर

सिरमौर प्रशासन ने जिला के दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितो की सुविधा के लिए बनाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-05-2021

सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला के दुर्गम क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किए है यह सेंटर जिला के संगड़ाह, शिलाई और राजगढ़में खोले गए है।

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिला के कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पास खुद को आइसोलेट करने के लिए व्यवस्था नहीं है। 

जिसे देखते हुए प्रशासन ने संगड़ाह, शिलाई,राजगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले है। उन्होंने कहा कि जिला के इन क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही थी कि लोगों के पास खुद को आइसोलेट करने के लिए व्यवस्था नहीं है जिसके बाद यह कदम उठाया गया ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे।

डीसी ने कहा कि जिला में लोग सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं और यही कारण है कि कोरोना संक्रमित के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील के दौरान खरीदारी करते वक्त भी लोग लापरवाही बरत रहे है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है डीसी ने लोगों से एक बार फिर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की है।