सिरमौर में कैच द रेन’ अभियान के अतंर्गत वर्षा जल के समूचित सग्रह को सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित
पर्वतधारा योजना के अतंर्गत जामन की सैर औरकाटली पंचायत में 5.18 करोड़ किए जा रहे हैं व्यय
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-06-2021
जिला मुख्यालय नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज जल शक्ति विभाग द्वारा कैच द रेन अभियान के अतंर्गत बरसात के मौसम मेंजल संग्रह के लिए सभी सम्बन्धितविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजितकी गई।
जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने की। बैठक के दौरानजिला में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में इस अभियान के अतंर्गत अधिक कार्य करने और पारम्परिकजल स्त्रोतों संरक्षण और संवर्धन पर बल देने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग, राजस्व विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग की कार्यकारी कमेटी गठित करने और अन्य विभागों को इस कमेटी की देख रेख में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त उन्होने नेहरू युवाकेन्द्र और ग्रामीण विकास विभाग के अतंर्गत सभी गैर सरकारी संगठन के सदस्यों औरयुवक मण्डलों को इस अभियान से जोडने के निर्देश दिए।उ
उन्होंने जल शक्ति तथापंचायती राज विभाग से कहा कि वे जिला के पारम्परिक जल स्त्रोत, बावड़ियों,बोर-कुओं इत्यादि की सूची एकत्रित कर डाटा तैयार करें ताकि इन्हें मिशन मोडमें ठीक करवाया जा सके।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभागसिंचाई के लिए वर्षा जल संचयन सरचनाएं तैयार करेगा और इस क्षेत्र में कृषि कोबढ़ावा देने के लिए बंजर भूमि को खेती करने योग्य बनाएगा।
वन विभाग ने इस क्षेत्र में बांस, औषधीय व फलों केपौधों को रोपित किया है। जल शक्ति विभाग इन पंचायतों में मिट्टी के कटावको रोकने के लिए छोटे बड़े चेक डैम का निर्माण करेगा और 20 कूलों व जोहड कीमुरम्मत करेगा।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को बाद मंे पर्यटनगतिविधियों से जोड़ा जाएगा जिसके लिए पर्यटन विभाग को सभी तैयारियां पूर्णकरने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्तअन्य विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों कोजल्द ही पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, अधीक्षणअभियंता जल शक्ति विभाग जे0एस0 चौहान, जिला राजस्व अधिकारी नरायण चौहान,ग्रामीण विकास अभिकरण अधिकारी कल्याणी गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों केअधिकारी भी उपस्थित रहे।