सील किए गए क्षेत्रों के लोगों से अपील, कोरोना वायरस के लक्षण हों तो मेडिकल हेल्पलाइन पर करें सूचित : उपायुक्त

सील किए गए क्षेत्रों के लोगों से अपील, कोरोना वायरस के लक्षण हों तो मेडिकल हेल्पलाइन पर करें सूचित : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-04-2020

जिला प्रशासन सिरमौर ने मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पलहोडी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ के आस-पास के लोगों से अपील की है की अगर वह लोहगढ़ जमात के लोगों से मिले हैं या उनके संपर्क में आए हैं या उनमे कोरोना वायरस से सम्बंधित कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह अपने आप को अपने घरों में आइसोलेट कर लें तथा अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 या मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 7876556089 पर दें ताकि जल्दी से जल्दी उन तक मेडिकल सहायता पहुंचाई जा सके।

 

इस बारे में उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने उन सभी यात्रियों से भी अपील की है, जो 11 मार्च 2020 को एचआरटीसी की बस एचपी18बी8435 में यमुनानगर से बात्ता चौक पौंटा तक सफर करके आये थे।

 

वह भी अपनी जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया करवाएं तथा अगर किसी में कोरोना वायरस के लक्षण जैसे की खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर या मेडिकल हेल्पलाइन नंबर पर दें।

 

उन्होंने उन पिकअप चालकों से भी अपील की है जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को 11 मार्च को बात्ता चौंक से मरकज मिश्रवाला व 21मार्च को मिश्रवाला से लोहगढ़ छोड़ा था, वह भी सामने आएं और जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दें। अगर उनमे कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण है तो मेडिकल हेल्पलाइन पर संपर्क करें।