सोलन के चार युवाओं ने कोरोना संक्रमित मृतकों के संस्कार का उठाया बीड़ा  

सोलन के चार युवाओं ने कोरोना संक्रमित मृतकों के संस्कार का उठाया बीड़ा  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   17-05-2021

प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच मृतकों के परिजनों को जहां अंतिम संस्कार के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं, सोलन के चार युवाओं ने आगे आकर कोरोना संक्रमित मृतकों के संस्कार का बीड़ा उठाया है। 

यह युवा न केवल अंतिम संस्कार के लिए मदद कर रहे हैं, बल्कि गरीब परिवारजनों के लिए आर्थिक मदद भी कर रहे हैं, ताकि वे अपने मृतकों का दाह संस्कार सही ढंग से कर पाएं। 

गौर रहे कि पिछले 48 घंटे में हिमाचल की दो ऐसी तस्वीरें सामने आई है। जिसमें एक शख्स ऐसा था जो मदद न मिलने पर अपनी मां का शव कंधे पर ले जा रहा था।

वहीं दूसरी खबर सुकून देने वाली सोलन से आई है। सोलन में भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप की अगवाई में चार युवाओं ने कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए आगे आए हैं। 

उन्होंने कोरोना मृतक के परिजनों के पास दाह संस्कार के लिए लकड़ी के पैसे नहीं होते उनको लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिए मख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। सोलन चंबाघाट के शमशानघाट के लिए 100 क्विंटल लकड़ी पहुंचाने का बंदोबस्त भी करवाया।

डा. राजेश कश्यप ने  बताया कि सोलन के विदुर ठाकुर, विक्की ठाकुर, पंकु चौहान व राजन ने एसडीएम सोलन को आश्वासन दिया है कि यदि कोई गरीब परिवार जो कि कोरोना मृतक को श्मशानघाट पहुंचाने में असमर्थ है, तो ये चार लोग उस मृतक का अंतिम संस्कार करवाएंगे। 

डा. राजेश कश्यप ने कहा कि  उन्हें नगर परिषद के कमीश्नर व फोरेस्ट कारपोरेशन के जर्नल मेनेजर ने भी आश्वासन किया है कि ऐसे गरीब परिवारों से श्मशानघाट में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और निःशुल्क लकड़ी उन्हें प्रदान की जाएगी।