सोलन से कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे 91 सैंपल , रिपोर्ट का इंतज़ार
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 24-04-2020
कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत आज सोलन जिला में विभिन्न स्थानों से कोरोना संक्रमण जांच के लिए 91 व्यक्तियों के रक्त नमूने एकत्रित कर विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने दी।
डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि इन 91 सैंपल में से 39 रक्त नमूने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला तथा 53 रक्त नमूने राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली को भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए सभी 85 रक्त नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। ईएसआई अस्पताल काठा में कोरोना संक्रमण के लिए उपचाराधीन 08 रोगियों में से 06 के सैंपल नेगेटिव प्राप्त होने पर उन्हें ऊना भेज दिया गया है,
जहां इन सभी 06 लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों में निगरानी में रखा जाएगा। ऊना के शेष 02 संक्रमित व्यक्तियों के रक्त नमूने पुनः जांच के लिए भेजे गए हैं।
डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि कोविड-19 को नियन्त्रित करने में सभी सहयोग दें। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं तथा बिना मास्क के घर से बाहर न निकलेें और सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।
उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।