संस्थागत क्वांरटीन सैंटर कोटला बड़ोग में रखे सात व्यक्तियों को भेजा घर
क्वांरटीन में रखे सभी सात व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 05-07-2020
यशवंत नगर के समीप कोटला बड़ोग स्थित संस्थागत क्वांरटीन केंद्र में रखे गए सात व्यक्तियों को एसडीएम राजगढ़ के निर्देशानुसार उन्हें रविवार को अपने घर भेज दिया गया है।
जिसकी पुष्टि सिविल अस्पताल राजगढ़ के प्रभारी डॉ0 हितेन्द्र गौतम ने की है। उन्होने जानकारी दी कि संस्थागत क्वांरटीन में रखे गए सभी व्यक्तियों के दिल्ली से आने की टैªवल हिस्ट्री रही है और इनके सैंपल नेगेटिव आने पर सभी को घर भेज दिया गया है।
उन्होने बताया कि आगामी 14 दिन तक होम क्वांरटाईन में रहने के लिए इन्हें निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज ने मौके पर भार मुक्त करते हुए बताया कि संस्थागत क्वांरटीन में रखे गए व्यक्तियों में एक महिला और तीन बच्चे शरंगाव गज्यों से, एक व्यक्ति मटनाली और दो महिलाएं जघेड़ की रहने वाली है।
डॉ हितेन्द्र ने बताया कि राजगढ़ अस्पताल में बाहर से आए 170 लोगों के एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे जोकि सभी नेेगेटिव आए हैं। उन्होने कहा कि कोविडि-19 के संकट से निपटने के लिए राजगढ़ अस्पताल में सरकार द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों के अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त विधायक निधि से प्राप्त दो लाख की राशि से पीपीई किटस, अच्छी क्वालिटी के मास्क और सेनिटाईजर खरीदे गए है। इसके अतिरिक्त सीएमओ ऑफिस से भी काफी सामान प्राप्त हुआ है।
डॉ हितेन्द्र ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र मे कोविड-19 पर कड़ी नजर रखने के लिए दो सर्वलैंस टीमें गठित की गई है। जिनके प्रभारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज और राजेश शर्मा बनाए गए है।