ससुर ने बहू पर किया एट्रोसिटी का केस बोले, फेसबुक पर वायरल कर दिया अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र

ससुर ने बहू पर किया एट्रोसिटी का केस बोले, फेसबुक पर वायरल कर दिया अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 29-08-2020

हिमाचल पुलिस थाना सदर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। ससुर ने अपनी बहू के खिलाफ फेसबुक और व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया पर उनकी जाति प्रमाण पत्र डालने और उन्हें नीच जाति का बताकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

किशोरी लाल निवासी गांव सालन डाकघर करेर उप तहसील भोटा ने आरोप लगाया है कि बहू वर्षा ने उनके बेटे के मोबाइल पर व्हाट्सऐप संदेश भेजा, जिसमें लिखा कि यह नीच जाति से संबंध रखते हैं।

पैतृक निवास जिला कांगड़ा के अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र हासिल करके व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिए समाज में इनकी जाति से संबंधित प्रचार करना शुरू कर दिया। 17 अगस्त को इस प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया में डालकर बदनाम करने की कोशिश की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम और सूचना एवं तकनीकी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।