हत्या मामले में हेड कांस्टेबल समेत चार लोग गिरफ्तार, पुलिस कर्मी निलंबित

हत्या मामले में हेड कांस्टेबल समेत चार लोग गिरफ्तार, पुलिस कर्मी निलंबित

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-07-2020

हिमाचल के हमीरपुर जिले के तहसील गलोड़ के दसवीं गांव में आधी रात को अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एक हेड कांस्टेबल, दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि एक मानक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। गिरफ्तार दो महिलाओं व एक अन्य पर मृतक को रस्सी से बांधने का आरोप है। गौर हो कि मृतक पंचायत गोइस के डडोह गांव निवासी राकेश कुमार (53) उर्फ पिंका के शरीर पर पिटाई के घाव पाए गए थे।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शुक्रवार सुबह गलोड़ से फाहल टिप्पर सड़क पर डडोह गांव के पास शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और नारेबाजी की।

पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया था। मृतक राकेश कुमार दिहाड़ी-मजदूरी करता था। उसकी पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। उसकी बुजुर्ग माता और बेटी ही घर पर हैं। राकेश का शव दसवीं गांव के वट वृक्ष के नीचे शुक्रवार सुबह बरामद हुआ।

गोइस पंचायत उपप्रधान बालक राम ने बताया कि गुरुवार मध्यरात्रि करीब पौने एक बजे उसे दसवीं की वार्ड सदस्य किरण कुमारी ने फोन पर जानकारी दी थी कि राकेश कुमार दसवीं में एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस चौकी गलोड़ को दी।

पुलिस रात को मौके पर गई थी। बता दें कि एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दसवीं गांव के कुछ ग्रामीणों की ओर से राकेश को रस्सी से बांधा हुआ दिखाया गया है।