पर्यटक नगरी डलहौजी मे एसडीएम जगन ठाकुर ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों कोरोना प्रोटोकाल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार देर शाम एक अनोखी जागरूकता रैली निकाली।
मुख्य मार्गों पर निकली यह जागरूकता रैली जहां से भी गुजरी, वहीं बिना मास्क घूम रहे पर्यटकों व लोगों को बिना कुछ कहे मास्क लगाने पड़े, क्योंकि रैली मे मौजूद अधिकारियों में हाथों मे तख्तियां थीं, जिसमें अनिवार्य रूप से मास्क पहनना व मास्क सही ढंग से पहनने के संदेश अंकित थे।
यह जागरूकता रैली गांधी चौक से शुरू होकर गर्म सड़क, सुभाष चौक व ठंडी सड़क से होते हुए वापस गांधी चौक मे संपन्न हुई। वहीं पर्यटक भी प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते नजर आए।