हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस परीक्षाओं के लिए 28 फरवरी तक बढ़ाई आवेदन की तिथि
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण (प्रवेश) तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 27-02-2022
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण (प्रवेश) तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है।
इस दौरान अभ्यर्थी विलंब शुल्क 4000 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन माध्यम से ही बोर्ड कार्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे।
इच्छुक परीक्षार्थियों को अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र केवल संबंधित अध्ययन केंद्र के माध्यम से ही निर्धारित परीक्षा शुल्क व आवश्यक दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर जमा करवाने होंगे। बोर्ड कार्यालय में प्राप्त ऑफलाइन आवेदन पत्रों की जांच करने बाद ही संबंधित परीक्षा शाखाओं की ओर से सिस्टम में फीड किए जाएंगे।