केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दे कोरोना से निपटने का जिम्मा देना : सुब्रमण्यम स्वामी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 05-05-2021
तीन दिन तक राहत के बाद एक बार फिर से देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 82 हजार 847 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। इसी तरह इस दौरान 3783 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। एक दिन में मौत का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें राहत की बात यही है कि इस अवधि में 3. 37 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि देश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है, जोकि अच्छे संकेत हैं। इस सबके बीच भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कोरोना से निपटने का जिम्मा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दे देना चाहिए। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना से पूरी लड़ाई लड़ने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए। पीएमओ पर सिर्फ निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा। दो दिन पहले ही स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि अब सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि कितना ऑक्सीजन हमारे पास उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कर रही हिंसा निंदनीय : गुप्ता...
स्वामी ने कहा कि हमें कहना चाहिए कि कितनी सप्लाई हमने की है और किस अस्पताल में भेजी गई। उधर, कोरोना संकट के बीच जब भारत सांसों के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसे में एक बार फिर से वही मालवाहक विमान लाइफ लाइन बने हुए हैं, जो चीन से टकराव के वक्त लद्दाख में भारतीय सेना के अहम हथियार बने थे।ये भी पढ़ें: स्मार्ट पलाई वूड कंपनी में केमिकल मिक्सर में ब्लास्ट, एक कामगार की मौत, तीन घायल...
लद्दाख में चीनी टकराव के वक्त सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में हैं। ये मालवाहक विदेशों से ऑक्सीजन दवाएं और कोरोना राहत सामग्रियों को लाने के लिए जुटे हुए हैं। सी-17 के आठ भारी-भरकम विमान नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्थानों पर उड़ान भर रहे हैं, जिससे ऑक्सीजन की भयावह कमी को दूर करने में मदद मिल रही है।