यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-04-2023
कैरियर अकादमी के 18 छात्रों ने जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। JEE-MAINS अपनी कैटेगरी में 341 ऑल इंडिया रैंक हासिल किया। कैरियर अकादमी के आधा दर्जन होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली आईआईटी जेईई की परीक्षा के घोषित परिणामों में अव्वल रहकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिछले कई वर्ष से बेहतर नतीजे देकर अकादमी यहां के युवाओं के सपनों को साकार करने में सफल रही हैं।
अकादमी के संचालक एसएस राठी ने बताया कि घोषित नतीजों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अग्रणी संस्थान बन चुके करियर अकादमी के 18 छात्रों ने JEE-Mains Crack कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। JEE-MAINS अपने कैटेगरी में 341 ऑल इंडिया रैंक हासिल हासिल कर संस्थानों और शहर का नाम रोशन किया। विनय (98.84) , तनिष्क सैनी (98.3) , कौमुद (96.2) , वान्या (95.62) , अभिनव (93.76) , सार्थक (93.01) , रूश्दा (93.04) , युगम (92.83), सोनिका (92.62) , अर्शप्रीत (91.57) , निहाल (90.14) , नितिन तोमर (89.40) , बिंदु (89.40) , भुवन (89.27), दीपक , कुणाल वर्मा , अर्णव चौहान, आदर्श चौहान ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के निदेशक मनोज राठी, ललित राठी सहित अपने माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापकों को दिया है। करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने अकादमी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। नतीजे से यह साबित हुआ है कि यहां के छात्रों को आईआईटी की कोचिंग के लिए दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है।