कोविड नियंत्रण में नगर परिषद ,जिला परिषद, पंचायत समिति तथा पंचायत प्रतिनिधि निभाएं अहम रोल : डीसी राणा
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 02-05-2021
उपायुक्त डीसी राणा ने आज सभी नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों , जिला परिषद, पंचायत समिति अध्यक्षों,सदस्यों, पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों से अपील करते हुए कहा उनके क्षेत्रों में जो लोग घरों पर आईसोलेशन में रह रहे उन्ह लोगों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। सभी जनप्रतिनिधि अपना अहम रोल अदा करें ।
उपायुक्त ने कहा की होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों में अलग शौचालय, वॉशरूम नहीं है तो उनके गांव में कहीं रहने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य बारे जानकारी लें तथा यह भी देखें कि आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से उनसे मिल रहे हैं या नहीं।
उपायुक्त ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन मे यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानांतरित करें। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर और भीतर के यात्रा इतिहास वाले लोगों की भी होम क्वारंटीन सुनिश्चित करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं ,महिला मंडलऔर युवक मंडल और आपदा प्रबंधन स्वयंसेवकों को शामिल करें। यदि उन्हें कोई मामला उल्लंघन का मिलता है, तो उन्हें पुलिस के साथ शिकायत दर्ज करने के लिए डीएम एक्ट के तहत अधिकार दिया गया है।
डीसी राणा ने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें क्योंकि यह महामारी से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण है।इसके अलावा कोविड सैंपलिंग टीमों को सहयोग करअपने क्षेत्रों मे संक्रमण का प्रारंभिक पता लगाने मे सहायता करें।