जेओए आईटी पेपर लीक की मुख्य महिला आरोपी के टॉपर बेटे से भी कड़ी पूछताछ करेंगी विजिलेंस टीम
जेओए आईटी का पेपर लीक करने की मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी का बड़ा बेटा नितिन आजाद भी विजिलेंस की जांच के दायरे में आ गया है। नितिन आजाद आयोगी की दो विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं में टॉपर रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 26-12-2022
जेओए आईटी का पेपर लीक करने की मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी का बड़ा बेटा नितिन आजाद भी विजिलेंस की जांच के दायरे में आ गया है। नितिन आजाद आयोगी की दो विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं में टॉपर रहा है।
हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से पोस्ट कोड 899 के तहत भरे जाने वाले ऑक्शन रिकॉर्डर के छह पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में नितिन आजाद की रैंक प्रथम थी। नितिन ने इस परीक्षा में 71.73 अंक हासिल किए, लेकिन कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ दी।
इसके बाद नितिन ने पोस्ट कोड 977 के तहत मार्केट सुपरवाइजर की भर्ती परीक्षा में भाग लिया, जिसमें उसने फिर से 70.50 अंक लेकर प्रदेशभर में पांचवां स्थान हासिल किया और नौकरी के लिए चयनित हुआ।
विजिलेंस को शक है कि इन दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक हुए होंगे। इसलिए इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहीं न कहीं अन्याय होने की संभावना है।
विजिलेंस ने मुख्य आरोपी उमा आजाद के बैंक खाते, पति और दोनों बेटों के बैंक खातों की डिटेल भी मांगी है। विजिलेंस पता लगाएगी कि इनके बैंक खाते किस-किस बैंक में हैं और कार, जमीन, फ्लैट समेत क्या-क्या संपत्तियां अर्जित की हैं।
विजिलेंस ने पैसे लेकर पेपर लीक करने के मामले में शुक्रवार को आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके छोटे बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नीरज, दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा के अलावा दलाल संजीव कुमार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें शनिवार को हमीरपुर न्यायालय ने 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।