चंद घंटों में ही उखड़ गई पांवटा - शिवपुर - भंगानी सड़क , गुणवत्ता पर उठे सवाल
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 10-07-2020
जिला सिरमौर पांवटा साहिब, ग्राम पंचायत शिवपुर में पांवटा साहब भगानी मुख्य संपर्क मार्ग में जो टायरिंग की जा रही थी उसकी गुणवत्ता और मापदंड बिल्कुल गलत पाए जाने पर जनता आक्रोशित हो गई। कल ही की गई टाइरिंग कुछ घंटों बाद उखड़ गई।
ग्रामीणों एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिंदर सिंह नोटि ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को भी बुलाया तथा उनके सामने स्थानीय जनता ने हाथों से सड़क को उखाड़ कर दिखाया।
इस सड़क को लेकर पहले भी जनता काफी दुखी रही और पहले भी यहां पर चक्का जाम कर चुकी है और एक लंबे समय से ही सड़क की हालत जर्जर ही रही और अब जब ले देकर विभाग गलत मौसम में घटिया सामग्री के साथ इसको मरम्मत करने लगा तो नतीजा एक रात में ही सबके सामने आ गया।
उच्च अधिकारियों ने इसमें लापरवाही को माना है और ठेकेदार से सारी सड़क को उखाड़ कर दोबारा बनाने का आदेश दिया गया है।लोक निर्माण विभाग अपने वायदे पर खरा नहीं उतरता तो आगामी कड़ी में यहां पर चक्का जाम भी किया जा सकता है।
इस मौके पर जसपाल सिंह, रछपाल सिंह, सुरिंदर सिंह छिंदर, मनी सिंह, कमलजीत कुकी,संतमनी सिंह, जितेंद्र सिंह फौजी, सरदार लाडी सिंह, गुरजोत सिंह, जोगिंदर सिंह, सुरमुख सिंह, हरबंस सिंह रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, सहित दर्जनों ग्राम वासी तथा पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस कार्य को रुकवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा कम गुणवत्ता में सड़क पक्की करवाई जा रही थी अब इस सड़क का कार्य दोबारा सही ढंग से करवाया जाएगा ।