यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-10-2020
आखिरकार डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है पिछले 3 सालों से ऑक्सीजन प्लांट का काम अधर में लटका हुआ था। मेडिकल कॉलेज में करीब साढ़े 3 करोड़ की लागत से इस प्लांट को स्थापित किया गया है जिससे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 284 बिस्तरों को ऑक्सीजन लाइन से जोड़ दिया गया है ।
अब प्लाट के शुरू होने से यहां आने वाले रोगियों को सुविधाएं मिलेंगी । मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ एनके महेंद्रू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभी बिस्तरों को ऑक्सीजन लाइन से जोड़ा गया है ताकि किसी भी समय रोगी को ऑक्सीजन किस सुविधा मिल सके।
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन क्र प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रू बताया की पहले अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपब्लध नही थी । ऑक्सिजन प्लांट का कार्य पिछले 3 सालों से अधर में लटका था लेकिन अब ऑक्सिजन प्लांट के शुरू होने से यहां आने वाले रोगियों को प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होगी ।