पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेशभर में एनपीएस कर्मियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेशभर में एनपीएस कर्मियों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-10-2020
 
न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ ने शनिवार को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन और नारेबाजी की।  इससे पहले 2 अक्तूबर को संकल्प दिवस, 6 अक्तूबर को समूचे प्रदेश के एसडीएम के माध्यम से पेंशन बहाली का मांग पत्र प्रेषित किया गया था।
 
अब 12 नवंबर को गेट मीटिंग, 24 नवंबर को पेन डाउन हड़ताल और फिर पेंशन अधिकार यात्रा निकालेगी। शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिला शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनपीएस कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 
 
एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि संघ के नेता कई बार मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायकों से मिल चुके हैं। अभी तक आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। इससे एनपीएस कर्मचारियों में बड़ी नाराजगी है।
 
परिणाम स्वरूप सांकेतिक प्रदर्शन करना पड़ा है। पुरानी पेंशन बहाली, 2009 की अधिसूचना के अंतर्गत दिव्यांगता होने पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान करने की भी मांग कर रहे हैं। 15 मई, 2003 से सभी एनपीएस कर्मचारियों को डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग प्रमुख है।