पांवटा साहिब में कछुवा गति से चल रहा जल निकासी का कार्य
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-07-2021
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में इन दिनों वाहन चलाना खतरे से खाली से कम नही है। आये दिन यहां पर वाहन चालक गिर रहे हैं। विश्वकर्मा चौक से पांवटा सम्पर्क मार्ग पर इन दिनों जल निकासी निर्माण का कार्य चल रहा हैं ।
बरसात होते ही इस मुख्य मार्ग पर सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और जलभराव हो जाता है। जिससे बाजार में पहुंचने वाले वाहन मिट्टी में फंस रहे हैं।
वहीं पांवटा के व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण जलभराव हो जाता है व इन दिनों गीता भवन के समीप जल निकासी का कार्य चला हुआ है।
जिससे राहगीरों व दुकानदार को भारी परेशानी हो रही हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा कछुवा गति से कार्य किया जा रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
वहीं पांवटा एसडीएम विवेक महाजन का कहना है की जेसीबी लगाई है। ताकि निकासी की व्यवस्था हो सके। वहीं जो नहरें और नाली कई बन्द पड़ी हुई है। उनको खोलने का कार्य किया जा रहा है ।