बाल सरंक्षण सिरमौर द्वारा स्कूली बच्चों को पोक्सो एक्ट तथा बच्चों से संबंधित कानूनों से करवाया अवगत
बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला कोटीबॉन्च मे पोक्सो एक्ट तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - कोटीबॉन्च 06-09-2022
बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठ शाला कोटीबॉन्च मे पोक्सो एक्ट तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के प्रारंभ मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से समाजिक कार्य कर्ता कुलदीप कुमार ने बच्चों को फॉस्टर केयर के बारे मे जानकारी दी तथा चाइल्ड हेल्प लाइन , 1098के बारे मे विस्तार से बताया। लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इसकी कार्यकारिणी के बारे मे बताया।
लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम ने बच्चों को गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध)] अधिनियम, 1994, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी।
उन्होंने पोक्सो अधिनियम तथा किशोर न्याय अधिनियम ,बाल विवाह निषेध अधिनियम बाल श्रम निषेध अधिनियम की भी जानकारी दी। कार्यकारी प्रधानाचार्य जगदीश चंद ने बाल सरंक्षण विभाग द्वारा बच्चों, अभिभावकों व अध्यापक गण को दी गयी जानकारी को अपने तक न रख कर समाज मे जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
कार्यकारी प्रधानाचार्य जगदीश चंद ने जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से आये अधिकारी का इस शिविर का आयोजन के लिए धन्यवाद किया। शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोहम्मद शमीम, समाजिक कार्य कर्ता कुलदीप कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटीबॉन्च के कार्यकारी प्रधानाचार्य जगदीश चंद, अध्यापक वीरेंद्र, ज्ञान राणा जी व अन्य अध्यापक गण सहित 370 बच्चों ने भाग लिया।