मुख्यमंत्री के साथ होगी सेना अधिकारियों की बैठक : डॉ बिन्दल
उपायुक्त को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-02-2021
डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन आर्मी क्षेत्र में सेना और सिविलियन के साथ दशकों से चली आ रही भूमि सम्बन्धी समस्या का समाधान करने के लिए जिला, प्रदेश और केन्द्र स्तर तक हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता की बैठक में यह मामला उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष एक बार पुनः पुरजोर ढंग से उठाया और क्षेत्र के करीब 5000 प्रभावित लोगों को आ रही समस्या से पुनः अवगत करवाया। सेना अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की अध्यता में बैठक आयोजित की जाएगी।
डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी उनसे मिलने आए नाहन पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए दी। इस प्रतिनिधि मंडल में नाहन बीडीसी सदस्य बीरबाला, पंचायत प्रधान सुषमा सैनी, उप प्रधान जय प्रकाश, पूर्व प्रधान संजीव सैनी, कैप्टन कुलदीप चैहान, वार्ड सदस्यों के अलावा पंचायत के अन्य महिला एवं पुरूष सदस्य भी शामिल रहे।
डा. बिन्दल ने पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट के उपरांत उपायुक्त सिरमौर से बात करके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर समस्या पर विस्तार से चर्चा करने के लिए कहा।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन और सेना अधिकारियों और प्रभावितों की संयुक्त बैठक तुरंत बुलाई जाए और बैठक में लिए गए निणयों से 15 दिन के भीतर सरकार को अवगत करवाया जाए।
उन्होंने उपायुक्त से कहा कि प्रस्तावित बैठक में जो मुददे जिला प्रशासन स्तर पर सुलझाए जा सकते हैं उन्हें सेना के साथ शीघ्र सुलझाया जाए और जिन मामलों पर प्रदेश स्तर पर कार्रवाई होनी है उसे प्रदेश सरकार को भेजा जाए।
डा. बिन्दल द्वारा दिए गए निर्देश के उपरांत उपायुक्त डा. आर.के. परूथि ने पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक कर विस्तार से समस्या पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल की ओर से ग्राम पंचायत नाहन के उप-प्रधान, जय प्रकाश ने कहा कि विधायक डा. राजीव बिन्दल द्वारा सेना और सिविलियन के बीच दशकों से चल रही भूमि सम्बन्धी समस्या पर लगातार गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।
डा. बिन्दल ने मामले की गंभीरता को देखते इस मामले पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए हुए प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्र स्तर मामले को लगातार उठाया है। हमे विश्वास है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ प्रस्तावित बैठक में इस समस्या का काफी हद तक समाधान होगा और प्रभावित लोगों को समस्या से निजात मिलेगी।