शिलाई के हलाह सीसे स्कूल में हर्षोल्लास से आयोजित होगा 23वां शहीद कल्याण सिंह मेला

23वां शहिद कल्याण सिंह मेला शिलाई उपमंडल के सीसे स्कूल भीब में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगता के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा

शिलाई के हलाह सीसे स्कूल में हर्षोल्लास से आयोजित होगा 23वां शहीद कल्याण सिंह मेला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   16-05-2022

23वां शहिद कल्याण सिंह मेला शिलाई उपमंडल के सीसे स्कूल हलाह में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगता के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले का शुभारंभ जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारीयों के माध्यम से किया जाएगा, जबकि समापन समारोह में प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम बोर्ड उपाध्यक्ष बलदेव तोमर बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 

 

मेला कमेटी की सम्पन्न हुई बैठक के दौरान मेले को भव्य तरीके से मनाने पर चर्चा करके रूपरेखा तैयार की गई है। मेला कमेटी अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव जंगली राम मालवीय, मंच सचिव वेदप्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष रती राम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23वां शहिद कल्याण सिंह मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। 

 

शहीद कल्याण सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भींब के खेल मैदान में 24 मई से 26 मई तक मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। 25 मई की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सुनिश्चित है। जिसमे प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। 

 

मेले के दौरान युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कब्बड़ी ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। तथा अब्बल रही टीमों को मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को पंजीकरण करवाने का समय 23 मई साय 5 बजे तक रखा गया है। 

 

इसके बाद किसी भी टीम का पंजीकरण नही किया जाएगा उल्लेखनीय है कि शहीद कल्याण सिंह मेलें को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दौरान मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने की घोषणां की है। 

 

भाषा विभाग ने मेले को लेकर सभी ओपचारिकताएं प्रदेश कैबिनेट को चर्चा के लिए भेजी है। इससे पहले जिला उपायुक्त ने मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने को लेकर ओपचारिकताएं पूर्ण करके प्रदेश सरकार को भेजा है। साथ ही लिखा है कि शहीद कल्याण सिंह देश के वीर योद्धा रहे है। इसलिए शहीदों को हमेशा के लिए स्मरण करना, तथा युवाओं के दिलो में देशभग्ति की अलख जगाने के लिए उत्तम अवसर होगा। 

 

शहीद कल्याण सिंह मेले को जिला स्तरीय करना जिला सिरमौर की मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि शहीद कल्याण सिंह मेलें को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई प्रवास के दौरान मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने की घोषणां की है। भाषा विभाग ने मेले को लेकर सभी ओपचारिकताएं प्रदेश कैबिनेट को चर्चा के लिए भेजी है। 

 

इससे पहले जिला उपायुक्त ने मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने को लेकर ओपचारिकताएं पूर्ण करके प्रदेश सरकार को भेजा है। साथ ही लिखा है कि शहीद कल्याण सिंह देश के वीर योद्धा रहे है। 

 

शहीदों को हमेशा के लिए स्मरण करना, तथा युवाओं के दिलो में देशभग्ति की अलख जगाने के लिए उत्तम अवसर होगा। इसलिए शहीद कल्याण सिंह मेले को जिला स्तरीय करना जिला सिरमौर की मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाता है।