सिरमौर जिला में लग सकता है विकेंड पर फूल लॉक डाउन, डीसी बोले लापरवाही बरत रहे है लोग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-04-2021
वीकेंड पर सिरमौर जिला में 2 दिन का फुल लॉक डाउन लग सकता है जिला में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन फुल लॉकडाउन पर विचार कर रहा है यह बात डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने नाहन में आज मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
डीसी ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रतिदिन करीब 200 कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 1602 तक पहुंच गई है जो चिंतनीय विषय है।
डीसी ने कहा की कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 2 दिन फुल लॉकडाउन पर विचार किया जा रहा है जिसके लिए सभी एसडीएम व व्यापारीक संगठन के साथ भी बातचीत की जा रही है।
साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए इन दो दिनों के दौरान भोजन की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है ताकि इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना आए।
डीसी ने कहा कि जिला सिरमौर में नाहन पावटा साहिब, व सराहा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले बढ़ रहे है।जिसका मुख्य कारण यह है कि लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे है। उन्होंने एक बार फिर लोगों से कोरोना गाइड लाइन के पालन करने की अपील की।