120 दिन का रोजगार अनिवार्य, अंशकालिक बनेंगे दैनिक वेतन भोगी : कैबिनेट ने लगाई मुहर

120 दिन का रोजगार अनिवार्य, अंशकालिक बनेंगे दैनिक वेतन भोगी : कैबिनेट ने लगाई मुहर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-2020

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग में सेवारत अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक भोगी बनाने पर फैसला लिया गया।

शिक्षा विभाग में आठ साल का सेवाकाल पूरा कर चुके अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का फैसला लिया गया।

इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार देना अनिवार्य होगा।

राज्य के पर्यटन उद्योग को 15 करोड़ रुपये की राहत देने का निर्णय लिया गया। बिजली शुल्क माफ करने का भी फैसला लिया गया।