अपनी पार्टी पर ध्यान दें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-10-2021
भले ही अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन दोनों ही दलों में बयानबाजी चार्म पर है। हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के साथ नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिससे माहौल गरमाने लगा है।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा , प्रवक्ता किरण धान्टा , प्रदीप वर्मा ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी की चिंता करें न कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पर कोई भी टिप्पणी करने से पूर्व भाजपा प्रदेश में अपनी हालत देख ले। भाजपा इन उपचुनाव से भागने का पूरा प्रयास करती रही है।
दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव में राठौर के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल करेगी।जुब्बल-कोटखाई कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष मोती लाल डेरटा ने कहा है कि जुब्बल-कोटखाई में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वे पूर्व विधायक रोहित ठाकुर की देन हैं।
पूर्व बागवानी मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के कार्यकाल के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में विकास ठप रहा। मात्र रोहित ठाकुर द्वारा किए गए कार्यों का झूठा श्रेय लिया जा रहा है।
अब उपचुनाव को नजदीक देखकर भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के दावे करने में जुट गई है। मोती लाल डेरटा शुक्रवार को रोहड़ू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
डेरटा ने कहा कि जुब्बल-कोटखाई में दो उपमंडल, कोटखाई में बीडीओ कार्यालय व कलबोग में उप तहसील कार्यालय खोले गए हैं, जिसका कांग्रेस स्वागत करती है। लेकिन अच्छा होता अगर यह सौगातें उपचुनाव से पहले क्षेत्रवासियों को दी जातीं।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी जुब्बल की अध्यक्ष अनिता चौहान, युवा कांग्रेस जुब्बल, नावर, कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर, विक्रम कंवर, नगर पंचायत कोटखाई के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र चौहान, पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप सेहटा, दीक्षित भारद्वाज व हरीश तेजटा भी मौजूद रहे।