अब सीटी स्कैन के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर , जुनेजा चेरिटेबल अस्पताल में मिलेगी सुविधा

अब सीटी स्कैन के लिए नही जाना पड़ेगा बाहर , जुनेजा चेरिटेबल अस्पताल में मिलेगी सुविधा
 यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-11-2020
 
पांवटा साहिब के जेसी जुनेजा चेरिटेबल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया गया। इस 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन में हर तरह के सीटी स्कैन सहित एंजियोग्राफी भी संभव होगी। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि यहां बेहद कम दामों में सीटी स्कैन और एंजियोग्राफी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयुष्मान कार्ड और हिम केयर कार्ड धारकों को इस सुविधा का निशुल्क लाभ मिलेगा।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि सीटी स्कैन और एंजियोग्राफी का खर्च लगभग सरकारी अस्पतालों के बराबर रहेगा। जबकि वेंटिलेटर और नवजात शिशु वेंटिलेटर आदि का खर्च अन्य अस्पतालों से कई गुना कम है।   

मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल बेहद कम खर्च में आधुनिक और बेहतरीन इलाज उपलब्ध करवा रहा है। इसी कड़ी में अस्पताल प्रबंधन ने एक और सुविधा का सृजन किया है।बड़े अस्पतालों की तर्ज पर अस्पताल में वेंटीलेटर नवजात शिशु वेंटिलेटर अत्याधुनिक लैब सहित जनरल सर्जरी और ऑर्थो सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध है। इसी कड़ी में अस्पताल में अब अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है।

सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल ने किया।अस्पताल के प्रबंधन वर्ग के सदस्य और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का प्रयास है कि यहां अधिक से अधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल संचालकों का उद्देश्य लोगों को घर द्वार पर आधुनिक और सस्ता इलाज उपलब्ध करवाना है। अस्पताल में सभी तरह के इलाज और दवाइयां बेहद कम खर्च पर उपलब्ध है।     इस अवसर पर बीडी त्यागी, आरपी तिवारी, बलजीत सिंह नागरा, रामलाल शर्मा सहित प्रबंधन वर्ग और अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।