आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाना और शिक्षकों की मांगों पर पांवटा साहिब में महासंघ मंथन 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी की बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. माम राज पुंडीर का मार्गदर्शन रहा।

आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाना और शिक्षकों की मांगों पर पांवटा साहिब में महासंघ मंथन 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  25-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी की बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. माम राज पुंडीर का मार्गदर्शन रहा।
 
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी द्वारा नवीन दायित्व पर नियुक्ति के उपरांत पहली बार जिला सिरमौर प्रवास पर आए डॉ. मामराज पुंडीर का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ भेंट कर और हिमाचली टोपी पहनाकर किया गया।
 
जिला सिरमौर की इस टोली बैठक में विभिन्न शिक्षक वर्गों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा अपने ऊना में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सरकार के समक्ष 42 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया था जिसमें से 30 मांगें अब तक पूरी हो चुकी हैं।
 
उसके बाद मंडी में आयोजित अधिवेशन में बची हुई 12 मांगों से संबंधित और 2 अतिरिक्त मांगों को जोड़कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष 14 सूत्रीय आग्रह पत्र सौंपा गया जिनमें से एसएमसी कंप्यूटर शिक्षकों,व्यावसायिक शिक्षकों, आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति बनाना, एलटी और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी पदनाम, जेबीटी और सीएंडवी के लिए अंतर जिला स्थानांतरण हेतु 13 वर्ष की सेवा अवधि समाप्त कर 3 वर्ष करना, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, वेतन आयोग को शीघ्र अति शीघ्र बिना किसी विसंगति के लागू करना, हर वर्ग के शिक्षक की पदोन्नति हर वर्ष एक ही तिथि 31 मार्च को ही करना, अन्वीक्षा अवधि को समाप्त करना आदि मुख्य आग्रह थे।
 
इनमें से सीएंडवी तथा जेबीटी के लिए अंतरजिला स्थानांतरण अवधि तो 13 वर्ष के स्थान पर 3 वर्ष नियमित सेवाकाल कर दी गई है। वेतन आयोग संबंधी अधिसूचना भी शीघ्र ही हो जाएगी तथा साथ ही नई वैकल्पिक पेंशन योजना के साथ 2009 की अधिसूचना को भी लागू कर दिया गया है। बाकी सभी विषयों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई पावर कमेटी को भेजा गया है जिसकी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी और सभी विषयों का वांछित समाधान करने का आग्रह सरकार से किया गया है।
 
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की ओर से जिलाध्यक्ष विजय कंवर , जिला संगठन मंत्री राधेश्याम ,जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता संवर्ग रमेश चौहान,जिला सचिव सीएंडवी संवर्ग सतीश कंवर,खंड अध्यक्ष पांवटा साहिब चंबेल चौधरी, खंड मंत्री एवं कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष धनबीर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, प्रोमिला , बलदेव शास्त्री सहित जिला एवं खंड कार्यकारिणी के बहुत से शिक्षक उपस्थित रहे।