यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 25-12-2021
रतीय डाक विभाग के रामपुर मण्डल द्वारा आज किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित वचत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग द्वारा किन्नौरी शॉल व हिमाचली चुली तेल के विशेष आवरण का अनावरण किया।
मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि डाक विभाग द्वारा जियोग्राफिकल इंडिकेशन टेग वाले उत्पादो पर विशेष आवरण जारी करने की श्रंखला आरंभ की है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जीआई टेग किसी वस्तु , कला, उत्पाद आदि को एक निद्रिष्ट स्थान से जोड़ती है।
जी आई टेग एक प्रतीक है जो मुख्य रूप से किसी उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है।यह उस उत्पाद की गुणबत्ता व विशेषता को भी बताता है यह उन उत्पादो को मिलता है जिनका वशिष्ट मूल क्षेत्र होता है।किन्नौर जिले की किन्नौरी शॉल, चुली तेल व काला जीरा को भी जीआई टैग प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आज के विशेष आवरण को कुछ खास बनाने की कोशिश की गई है किन्नौरी शॉल के आवरण में शॉल की कतरने व चुली तेल को थ्री डी इफेक्ट देने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि किन्नौरी शॉल व चुली तेल के विशेष आवरण के अनावरण से इन उत्पादों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। जिस से जिले लोगो सहित इन उत्पादों से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। यह प्रयास उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने मे भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि किन्नौरी शॉल के बुनाई के अनूठे डिजाइन यहाँ की संस्कृति से जुड़े हैं जो इसे अलग पहचान देते हैं।
मीरा रंजन ने चुली तेल के औषधीय गुणों के अपने अनुभवों को सांझा करते कहा कि वह भी कोरोना की चपेट में आ गई थी। इस कारण उनके सिर के बाल बड़ी मात्रा मे झडने आरंभ हो गये।कई उपाय करने के बाद उन्होंने बालो में चुली तेल लगाना आरंभ किया जिसके दो सप्ताह में ही सकारात्मक परिणाम सामने आने आरभ हो गए।व बाल झड़ने बन्द हो गये।
मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल ने इस अवसर पर किन्नौरी शॉल निर्माता आनंद कुमार, भक्त चंद ,सुनील कुमार, सनम दोरजे व चूली तेल निर्माता मनमोहन नेगी,कमलेश कुमारी को सम्मानित किया। उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते कहा कि इससे जिले की किन्नौरी शॉल व चुली तेल को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। किन्नौर हथकरघा बुनकर संगठन के महासचिव आनंद कुमार ने किन्नौरी शॉल व मालनर नेगी ने चुली तेल के उपयोग व औषधीय गुणों की जानकारी दी।
रामपुर डाकघर के अधीक्षक सुधीर चंद्र ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोठी के प्रधान ओमप्रकाश, युवारंग पंचायत की प्रधान गंगा भक्ति डाक विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।