एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी में शिक्षा महकमा, सरकार को भेजा प्रस्ताव

एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी में शिक्षा महकमा, सरकार को भेजा प्रस्ताव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-06-2020

कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की तैयारी है। हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशालय इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रहा है और जल्द मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। 

जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में एक जुलाई से शिक्षकों को बुलाने की तैयारी है। वहीं, 20 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद विद्यार्थियों को बुलाने का प्रस्ताव है। 

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश आने के बाद ही स्कूलों को खोलने का अंतिम फैसला लिया जाएगा।