यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-04-2022
जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ( एसआईटी ) की टीम ने नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस से दो युवकों को 25.5 ग्राम चिट्टा हैरोइन के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम रूटीन चेकिंग पर थी।
इसी दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस की चेकिंग की तो उसमें सवार दो युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों की पहचान 27 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार झंडूता और 31 वर्षीय वीरू चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सलापड़ क्षेत्र में नाके के दौरान बस में सवार दो युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।