एचपीयू में 30 अप्रैल तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एचपीयू में 30 अप्रैल तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2021

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यूजी और पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले दूसरे बोर्ड और विवि के छात्राें को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। विवि प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन की डेट काे बढ़ा दिया है।

पंजीकरण न करने वाले छात्राें का परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा। विवि की रजिस्ट्रेशन, माईग्रेशन शाखा को ऑनलाइन किए जाने के बाद छात्राेें के लिए वेबसाइट पर दिए गए आरएमई के लिंक www.rme.hpushimla.in पर रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध करवाया गया है। 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेने वाले सभी छात्राें को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने का समय दिया है।