- ऊना प्रशासन की पहल : अब घर द्वार पर लगेगी कोविड वैक्सीन

- ऊना प्रशासन की पहल : अब घर द्वार पर लगेगी कोविड वैक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   22-04-2021

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाते हुए कोरोना से बचाव के लिए दूरदराज गांवों में लोगों को घर-द्वार कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्कूल, सराय और पंचायत घरों में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा वर्कर और पंचायत प्रतिनिधि शिविर लगाएंगे। 

इसके लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य खंडों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले में ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अभी तक उप स्वास्थ्य केंद्र में ही वैक्सीन लगाई जा रही है।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर उप स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के चलते लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने अब दूरदराज गांवों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाने की तैयारी की है।

जिले में ऐसी कई पंचायतें हैं जहां से उप स्वास्थ्य केंद्र दूर हैं। इस समस्या को देखते हुए गांव की पाठशाला, पंचायत घर, सराय आदि के भवनों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। कैंप लगने से कुछ दिन पहले ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जाएगी। 

वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दूरदराज के गांवों में घर-द्वार वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। उपायुक्त, राघव शर्मा