एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन 

सएफआई  विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि बड़े लंबे समय से एसएफआई ने विश्वविद्यालय के प्रशासन के सामने और लाइब्रेरी के प्रशासन के सामने मांग उठाई

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       27-07-2022

एसएफआई  विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि बड़े लंबे समय से एसएफआई ने विश्वविद्यालय के प्रशासन के सामने और लाइब्रेरी के प्रशासन के सामने मांग उठाई है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के अंदर छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है। 

परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है एसएफआई मांग करती है कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के अंदर छात्रों की बैठने की क्षमता को जल्द से जल्द बढ़ाया जाए ताकि छात्रों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

इस धरने को आगे बढ़ाते हुए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव सन्नी सेक्टा ने बात रखते हुए कहा कि परीक्षाओं का दौर नजदीक है

जिसके चलते  छात्र लाइब्रेरी के अंदर पढ़ने के लिए आ रहा है परंतु उसे  लाइब्रेरी के अंदर बैठने की जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पा रहा है। 

यह बड़ा सवाल प्रशासन के सामने  खड़ा उठता है अगर विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी के अंदर छात्रों के बैठने की क्षमता कम है तो विश्वविद्यालय प्रशासन से एसएफआई मांग करती है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के अंदर सेंट्रल रीडिंग रूम खोला जाए जिसके अंदर 400 500 के  लगभग छात्र बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें। 

एएसएफआई विश्वविद्यालय इकाई  यह मांग करती है कि यदि इन मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय के अंदर प्रशासन का घेराव किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा।