कोरोना का कहर : हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले 

कोरोना का कहर : हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 21 नए मामले 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-06-2020

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मामलें  आए हैं। इनमें दस हमीरपुर, सात कांगड़ा, तीन बद्दी और एक मंडी जिले का है। कांगड़ा जिले में एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 

गुरुग्राम से लौटे रेहलू के रहने वाला दंपती और उनकी दो साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फरीदाबाद से लौटा खुंडिया तहसील का रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति जोकि ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटीन था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

नोएडा से लौटा जवाली तहसील का रहने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से 68 वर्षीय बुजुर्ग और 20 वर्षीय युवती भी संक्रमित हो गई है।

दोनों फतेहपुर तहसील के निवासी हैं। कोरोना संक्रमितों को कोविड सेंटर डाढ़ और जोनल अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा है।

हमीरपुर में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें चार नादौन, दो सुजानपुर, दो भोरंज एक गलोड़ और एक टौणी देवी का है।

बद्दी में 45 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक और 42 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

जिला मंडी में एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। बल्ह घाटी का एक 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह युवक रिवालसर गुरुद्वारे में संस्थागत क्वारंटीन था। युवक बीते 18 जून को गुरुग्राम से लौटा था। 

युवक में कोरोना संक्रमण के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं है। 25 जून को युवक का एहतियातन तौर पर कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिया गया था जोकि नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की लैब में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है।

दो दिन में तीन कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीनों पॉजिटिव संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए थे। इसलिए कोई कंटेनमेंट और बफरजोन नहीं बनाए गए हैं।

कोरोना मुक्त होने से एक कदम दूर रहने के बाद अब दोबारा मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के केस आना शुरू हो गए हैं।