कोरोना के बीच 23 पुलिस कर्मियों को सेवाविस्तार, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

कोरोना के बीच 23 पुलिस कर्मियों को सेवाविस्तार, गृह विभाग ने जारी किए आदेश


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-March-2020

हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को सेवाविस्तार देने के बाद पुलिस के 23 कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने के आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान गश्त से लेकर जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर भी नफरी बढ़ा दी है।

तकरीबन सभी बटालियनों से जवानों को फील्ड ड्यूटी में लगाया है। कर्फ्यू में चूक न हो और सरकार की ओर से तीन घंटे के लिए दी जाने वाली ढील में भी लोग एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, इसकी जिम्मेदारी भी पुलिस के पास है।

कर्मचारियों की रिटायरमेंट की वजह से पुलिस कर्मियों की कमी से न जूझना पड़े, इसलिए सरकार ने 31 मार्च को रिटायर हो रहे हिमाचल पुलिस के 23 कर्मचारियों को शनिवार को 30 जून तक सेवाविस्तार देने के आदेश दिए हैं।

सिरमौर के एचएचसी प्रताप सिंह, कांगड़ा के एचएएसआई मदन सिंह, इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, एचएचसी त्रिलोक राज, जनक राज, गुरमीत सिंह, राजकुमार, टेलर त्रिलोक चंद, चंबा के एचएचसी दीवान चंद, बिलासपुर के एचएएसआई बुद्धि सिंह, ऊना के एचएएसआई कुशल देव, मंडी के एचसी प्रेमराज, एचएचसी अशोक कुमार, कुल्लू के एचएचसी सुभाष, एचपीएपी जुन्गा के कुक धर्मपाल, 2 आईआरबीएन सकोह के एसआई देवीलाल, एचएएसआई उत्तम सिंह व एचएएसआई सुरेंद्र कुमार, 4 आईआरबीएन जंगलबैरी के एएसआई मोहन लाल, 5 आईआरबीएन बस्सी के इंस्पेक्टर प्रभुदयाल, टीटीआर के एचसी शक्ति चंद, सीआईडी के एसआई कृष्णनानंद और पीटीसी के एचएएसआई बिहारी लाल को सेवाविस्तार दिया गया है।