यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 02-01-2022
महाविद्यालय शिलाई में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसिस्टेंट मैनेजेर सतोंन सुनील ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में डिजिटल लाइब्रेरी व वेदव्यास गुरुकुल रुड़की, उतर प्रदेश के सीएमडी संजीव शर्मा ने बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
उन्होंने छात्रों सहित कार्यक्रम में उपस्तिथ बुद्धिजीवी व छात्रों को जहाँ आध्यात्म से जुडकर जीवन को सफल बनाने के गुर्र बताएं, वही सफल कार्यक्रम के लिए अखण्ड भारत ग्रुप का विशेष आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर शहीद कल्याण गैस एजेंसी प्रबंधक ठाकुर विजेन्द्र जुआऊ, शिलाई एजुकेशन ब्लाक कनिष्ट अभियंता मोहन सिंगटा, अध्यापक इन्दर शर्मा, नेतर भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौर हो कि अखण्ड भारत के माध्यम से पहले राउंड में उपमंडल के तीन महाविद्यालय कफोटा, रोनहाट व शिलाई के छात्रों से रिटर्न टेस्ट लिया गया था, जिसमे कफोटा व शिलाई के छात्र, छात्राएं ग्रैंड फिनाले के लिए शिलाई महाविद्यालय पहुंचे।
शिलाई महाविद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में मोखिक, विजुव्ल व साउंड के साथ पांच राउंड रखे गए थे, लेकिन चार टीमों के अंक बराबर आने के बाद अतिरिक्त रेपीड राउंड रखा गया जिसमे पहले स्थान पर कफोटा महाविद्यालय की अंजू कुमारी व अर्चना, दूसरे स्थान पर शिलाई महाविद्यालय की प्रीति व अनुज, जबकि तीसरे स्थान पर महाविद्यालय शिलाई के प्रवीण कुमार व संजय नेगी ने कब्ज़ा किया है।
मुख्यअतिथि सुनील ठाकुर ने अपने संघर्ष को साँझा करते हुए बताया कि शिलाई दुर्गम क्षेत्र है, यहाँ शीर्ष नेतृत्व कर रहे नेताओं की लापरवाही , जनता पर भारी पड़ रही है, यहाँ के नेता केवल वोटो की राजनीती करते है।
उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत ग्रुप की क्विज प्रतियोगिता वाली अनूठी पहल है, क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम नही होते थे , जिनमें काबिलियत रखने वाले छात्रों को परखने के लिए मंच हो, अखण्ड भारत ने बच्चों के लिए जो मंच प्रदान किया है, वह क्षेत्र के भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा और भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहेगी, इनके लिए पूर्ण सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर अखंड भारत के चमेल देसाइक और कंवर ठाकुर ने छात्रों को आश्वस्त किया की इस तरह के आयोजन आने वाले समय में भी किये जायेंगे।