खिलाड़ियों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, आरोपी को कार्यभार से दूर रख निष्पक्ष जांच की मांग 

खिलाड़ियों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, आरोपी को कार्यभार से दूर रख निष्पक्ष जांच की मांग 

हिमाचल में राजनेताओं को नही बल्कि खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी खेल संघो की कमान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      21-01-2023

महिला रेसलरों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगाए गए यौन शोषण आरोपों के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर खिलाड़ी बैठे हैं। इन खिलाड़ियों के समर्थन में हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रम आदित्य सिंह भी उतर आए हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है साथ ही आरोपी को कार्यभार से दूर रखने की भी मांग की है। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आरोप गंभीर है खिलाड़ी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है इस मामले में खेल मंत्रालय को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 

हालांकि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इस मामले में वार्तालाप की गई है और उन्हें न्यायिक जांच के आदेश देने चाहिए और जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तब तक जिस व्यक्ति पर आरोप लगे हैं उन्हें कार्यभार से दूर रखना चाहिए। 

वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेलों में राजनीतिक हस्तक्षेप काम होना चाहिए और खेल एसोसिएशन और संघ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ही इन संघो में प्राथमिकता दी जानी चाहिए इसको लेकर जल्दी रोडमैप तैयार करेंगे। 

इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी चर्चा हुई है प्रदेश में खेल नीति किस तरह से होनी चाहिए इसको लेकर खिलाड़ियों से फीडबैक लिया जाएगा उनके सुझाव भी लिए जाएंगे ताकि ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकें और हिमाचल का नाम रोशन कर सकें।