खुशखबरी : आठ लाख किसानों के खातों में सोमवार से आएंगे दो हजार रुपये
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10 April 2020
प्रदेश के आठ लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सोमवार से दो-दो हजार रुपये डाल दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को यह वित्तीय लाभ मिलेगा।
कोरोना वायरस से बचाव को देश भर में हुए लॉकडाउन के चलते इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में जारी करने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया है।
केंद्र सरकार साल में छह हजार रुपये इस योजना में तीन किस्तों में पात्र किसानों को जारी करती है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक जेएन कश्यप ने बताया कि संभवत 13 अप्रैल से इस योजना के पात्र किसानों के बैंक खातों में धनराशि डालने का काम शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की है। इसका एलान फरवरी 2019 को आए बजट में किया गया था।
किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर में दिया जाता है।