गुजरात, राजस्थान से पैदल ही चंबा पहुंच गए दो भाई, बॉर्डर पर किए क्वारंटीन

गुजरात, राजस्थान से पैदल ही चंबा पहुंच गए दो भाई, बॉर्डर पर किए क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-05-2020

देश के लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच चंबा जिले के दो युवक राजस्थान से पैदल ही पहुंच गए। जिले के प्रवेश द्वार कटोरी बंगला पहुंचने पर पुलिस टीम ने इन्हें रोका और थर्मल स्कैनिंग की। इन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई हैं। भलेई क्षेत्र के गांव सलपड़ी के रहने वाले हैं। दोनों युवकों में एक से राजस्थान और दूसरा अहमदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कारपेंटर का कार्य करते हैं। उनके परिवार में एक मां और एक छोटी बहन हैं।

पिता का 2002 में देहांत हो चुका है। परिवार की पूरी जिम्मेेदारी दोनों भाइयों के कंधे पर है। लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण दोनों युवकों ने अपने गांव पैदल पहुंचने की योजना बनाई। एक भाई गुजरात से चला और दोनों वीरवार को राजस्थान में मिले।

यहां से दोनों युवक राजस्थान से पैदल चंबा के लिए निकले और सोमवार को जिला के प्रवेश द्वार कटोरीबंगला पहुंचे। गौरतलब है कि जिला चंबा में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है।