गुर्दे की बीमारी से परेशान रोगी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गोयल से लें मुफ्त सलाह
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर , नाहन में इस शुक्रवार को गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गोयल द्वारा मुफ्त जाँच की जाएगी।
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-12-2021
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर , नाहन में इस शुक्रवार को गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गोयल द्वारा मुफ्त जाँच की जाएगी। साथ ही किडनी सम्बंधित टैस्ट यूरिया एवं क्रिएटिनिन टैस्ट मुफ्त किया जायेगा।
श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटलस के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि शुक्रवार दस दिसंबर 202 1 को किडनी रोग विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त जांच की जाएगी एवं मुफ्त परामर्श दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि डायलिसिस करवा रहे रोगी भी इस सुपर स्पेशलिस्ट किडनी रोग विशेषज्ञ से मुफ्त सलाह ले सकते है। साथ ही उन्होंने बताया की जिस भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार की किडनी से संबंधित परेशानी है जैसे रात को बार बार पेशाब आना , पेशाब की इच्छा होना लेकिन बाथरूम में जाने पर पेशाब न होना , हमेशा से ज्यादा गहरे रंग में पेशाब आना , पेशाब में खून आना , पेशाब करने में दर्द होना या जलन होना , शरीर में सूजन आना , पीठ व पेट के किनारों में बिना कारण दर्द महसूस होना आदि लक्षण हो तो उन्हें परामर्श जरूर लेना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 70181 -03200 पर कॉल कर सकते है। डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई अस्पताल में बहुत से सुपरस्पेसलिटस्ट विज़िटिंग कंसल्टेंट के तौर पर प्रत्येक दूसरे शुक्रवार को अस्पताल में अपने सेवाएं देते है।