चरस की तस्करी कर रहा युवक पुलिस गिरफ्त में
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 27-05-2021
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामलें लगातार सामने आ रहे है। वहीं राजगढ़ थाना के तहत पुलिस ने हनोली पुल के समीप एक व्यक्ति को 1.030 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना राजगढ़ की टीम बुधवार को हाब्बन रोड़ राजगढ़ पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों के सन्दर्भ में गश्त के दौरान हनोली पुल पर आने-जाने वाले वाहनों को चैक कर रही थी।
इस दौरान एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर वो वही से एकदम पीछे की ओर मुड़ा। शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सन्दीप निवासी गांव नेई-नेटी, डाकघर शरगांव, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के तोर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा हाथ में उठाए कैरी बैग की मौके पर पुलिस ने तलाशी ली, तो उसमें 1.030 किलोग्राम चरस बरामद हुई।