जिला में 1.33% पहुंची कोरोना से मृत्यु दर,मृत्यु दर बढ़ने का मुख्य कारण लेट हॉस्पिटलाइजेशन : डीसी

जिला में 1.33% पहुंची कोरोना से मृत्यु दर,मृत्यु दर बढ़ने का मुख्य कारण लेट हॉस्पिटलाइजेशन : डीसी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-06-2021

जिला सिरमौर में कोरोना से मृत्यु दर बढ़ती ही जा रही है। मृत्यु दर बढ़ने का मुख्य कारण कारण देरी से अस्पताल पहुंचना बताया जा रहा है।

सिरमौर जिला में वर्तमान समय में 529 कोरोना के एक्टिव केस है इनमें से 473 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। 

जबकि 56 मरीजों का इलाज जिला के अलग-अलग डेडीकेटेड कोविड- अस्पतालों में चल रहा है। मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर में कोरोना से मृत्यु दर बढ़ती ही जा रही है। 

मृत्यु दर बढ़ने का कारण लेट हॉस्पिटलाइजेशन बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु दर 1.33% पहुंच गई हैं जोकि चिंता का विषय है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अस्पताल जाए ताकि समय रहते उनका इलाज हो सके।

डीसी ने कहा कि जून माह में कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.5%  के करीब है जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी तार 10% के करीब बताई जा रही है।

जिला में कोरोना को मात देने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ती जा रही है और जिला में रिकवरी रेट भी 95% के पार पहुंच गया है। 

जोकि संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव में जा रही है परंतु लोग अभी भी टेस्ट कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन कराने का भी आह्वान किया ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।