यंगवार्ता न्यूज़ - कुपवी 29-11-2021
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी की ग्राम पंचायत धार चांदना में चार मकान जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब आठ बजे शराड गांव में अचानक चार मकानों में आग भड़क गई।
हालांकि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताते है कि रात 8:00 बजे के करीब सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गये थे । सभी मकान काफी पुराने बतलाए जा रहें हैं ।
दुला राम व गूजी देवी इन्हीं मकानों में रह रहे थे। जोभ राम व सही राम उपरोक्त दोनों व्यक्ति नये बने मकान में रह रहे थे ।
पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौका पर पहुंच गए थे । जब तक चौपाल से अग्निशमन दल धार चांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल कर नष्ट हो गए थे ।
अग्निशमन दल द्वारा आग को पुरी तरह से बुझा दिया है। प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे । इस आगजनी से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।